संजय दत्त ने मुंबई के लाइफलाइन डब्बावालों को दिया खास संदेश

Sanjay Dutt gave a special message to Mumbais Lifeline Dabbawalas
संजय दत्त ने मुंबई के लाइफलाइन डब्बावालों को दिया खास संदेश
संजय दत्त ने मुंबई के लाइफलाइन डब्बावालों को दिया खास संदेश

मुंबई, 9 जून (आईएएनएस) अभिनेता संजय दत्त ने मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली डब्बावालों के प्रति चिंता व्यक्त करने के साथ ही उन्हें समर्थन प्रदान किया है।

अभिनेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, डब्बावाले दशकों से हमारी सेवा कर रहे हैं और बहुत से मुंबईकरों को भोजन खिला रहे हैं। अब समय आ गया है जब हमें आगे आकर उनका समर्थन करना चाहिए!

उनका यह संदेश तब आया जब राजनेता असलम शेख ने ट्वीट किया, हैशटैगडब्बावाला, मुंबई के दूसरे लाइफलाइन, हर एक दिन कार्यबल को खिलाने के 100 से अधिक सालों से अथक सेवा की है। हैशटैगमहाविकासअघाड़ी सरकार लॉकडाउन के कारण संकट के समय में उनके साथ खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध है।

इससे पहले भी मुन्ना भाई एमबीबीएस स्टार ने मुंबई में एक हजार परिवारों को खाना खिलाने का काम किया।

Created On :   9 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story