ब्लैक एंड व्हाइट परिधान में संजीदा ने जीता सबका दिल
- ब्लैक एंड व्हाइट परिधान में संजीदा ने जीता सबका दिल
मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री संजीदा शेख अपनी एक हालिया तस्वीर में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। तस्वीर में संजीदा ने एक ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहन रखी है और संजीदा के इस लुक ने सोशल मीडिया पर लोगों के ध्यान को अपनी ओर खूब आकर्षित किया, जिसमें अभिनेता मेहरजन मजदा भी शामिल हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक हार्ट ईमोजी के साथ अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया है और इसके कमेंट सेक्शन में खूब सारे हार्ट ईमोजी देखने को मिल रहे हैं। मेहरजन ने लिखा, उफ्फ।
इस बीच, संजीदा अपनी शादीशुदा जिंदगी में दरार आने की वजह से सूर्खियों में थीं। इस महीने की शुरुआत में एक सूत्र ने स्पॉटबॉय डॉट कॉम को बताया, संजीदा और आमिर (अली) कुछ समय से साथ नहीं रह रहे हैं। उनके बीच कोई मसला है।
संजीदा और आमिर ने साल 2012 में शादी की। क्या दिल में है के ये दोनों सह-कलाकार साथ में एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं।
Created On :   31 Jan 2020 12:30 PM IST