कतर में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं सान्या

Sanya is enjoying holidays in Qatar
कतर में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं सान्या
कतर में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं सान्या
हाईलाइट
  • बधाई हो अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा मुंबई के मानसून से बचकर कतर में धूप का आनंद ले रही हैं
  • सान्या ने कहा
  • काम से कुछ वक्त की छुट्टियां लेकर और मानसून से बचकर सुनहरे धूप और ताड़ के पेड़ों का अनुभव लेने के लिए मैं वाकई में काफी उत्साहित हूं
नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बधाई हो अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा मुंबई के मानसून से बचकर कतर में धूप का आनंद ले रही हैं।

सान्या ने कहा, काम से कुछ वक्त की छुट्टियां लेकर और मानसून से बचकर सुनहरे धूप और ताड़ के पेड़ों का अनुभव लेने के लिए मैं वाकई में काफी उत्साहित हूं।

सान्या कतर के प्रमुख जगहों में घूम रही हैं, तस्वीरें ले रही हैं और यहां के जायकों का लुफ्त उठा रही हैं।

फिल्म दंगल से डेब्यू करने के बाद सान्या पटाखा और फोटोग्राफ में नजर आईं।

--आईएएनएस

Created On :   3 Aug 2019 7:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story