सान्या मल्होत्रा को आई दंगल के दिनों की याद

Sanya Malhotra remembers the riot days
सान्या मल्होत्रा को आई दंगल के दिनों की याद
सान्या मल्होत्रा को आई दंगल के दिनों की याद

मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा सोशल मीडिया पर दंगल के समय के कुछ पुराने वीडियोज को साझा कर बीते दिनों को याद किया।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इन वीडियोज में अभिनेत्री को फिल्म के लिए कुश्ती का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने बबीता फोगाट के किरदार को निभाया था।

वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, जोर से थ्रोबैक हैशटैगदंगल।

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म फोगाट परिवार पर आधारित हैं, जो पेशे से पहलवान हैं। सुपरस्टार आमिर खान ने इसमें महावीर सिंह फोगाट के किरदार को निभाया था, जिन्होंने विश्व स्तरीय पहलवान बनने की दिशा में अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता कुमारी को प्रशिक्षित किया।

फिल्म में फातिमा सना शेख, जायरा वसीम, साक्षी तंवर और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार भी रहे हैं।

Created On :   23 Jun 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story