सान्या नई कॉमेडी फिल्म में अभिमन्यु संग आएंगी नजर
- सान्या नई कॉमेडी फिल्म में अभिमन्यु संग आएंगी नजर
मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता अभिमन्यु दसानी और सान्या मल्होत्रा एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं, जो तमिलनाडु के मदुरै पर सेट है।
फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर रोमांटिक कॉमेडी एक युवा जोड़े के प्यार में पड़ने पर आधारित है।
सान्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अभिमन्यु संग तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों शादी के लिवाज में दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, मीनाक्षी और सुंदरेश्वर की शादी में आपको सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया जाता है। उपहार भेजें और लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के टिप्स देते रहें। हैशटैग मीनाक्षी सुंदरेश्वर नेटफ्लिक्स पर जल्द आ रहा है।
उसी तस्वीर को अभिमन्यु ने भी शेयर किया और लिखा, नाम में क्या रखा है? मेरी पत्नी मीनाक्षी और मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं।
एवाईवी/एएनएम
Created On :   25 Nov 2020 10:30 PM IST