अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म की रिलीज उर्वशी के लिए सपना जैसा
मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री और सोशल मीडिया सनसनी उर्वशी रौतेला अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ऐसलैडोस की रिलीज को लेकर रोमांचित हैं।
उर्वशी ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज को लेकर बात कीं। उन्होंने यह भी बताया कि वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना कितना अधिक गर्व का अहसास कराता है।
अभिनेत्री ने ट्वीट कर कहा, मेरी पहली अंतर्राष्ट्रीय परियोजना ऐसलैडोस जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह बेहद अवास्तविक लग रहा है। मैं शुरू से ही भारत का प्रतिनिधित्व करती रही हूं। मैंने साल 2011 में चीन में वल्र्ड टूरिज्म के मंच से शुरूआत की। इसके बाद दक्षिण कोरिया में मिस एशियन सुपरमॉडल और 2015 में लॉस वेगास में मिस यूनिवर्स स्टेज का खिताब जीता।
उर्वशी अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखती हैं, मुझे खुशी है कि मेरे प्रयासों की सराहना की गई और इन्हें पहचाना गया। मैं एक गर्वित भारतीय हूं और यही मेरी पहचान रही है। दूसरे देशों में एक एंटरटेनर के तौर पर मुझे जो प्यार, समर्थन और स्वीकृति मिली है, उसे पाकर मैं धन्य हूं।
बॉलीवुड की बात करें, तो उर्वशी को ओटीटी पर अपनी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया की रिलीज का इंतजार है।
Created On :   10 Jun 2020 7:31 PM IST