सारा अली खान ने की वरुण धवन की तारीफ

सारा अली खान ने की वरुण धवन की तारीफ

मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। सारा अली खान ने अपनी आगामी फिल्म कूली नं. 1 के सह-कलाकार वरुण धवन की तारीफ की है।

बुधवार को सारा ने वरुण के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की।

तस्वीर में अभिनेत्री चटख पीले रंग के परिधान में नजर आ रही हैं। वह वरुण के तरफ देख रही हैं, जबकि वरुण कैमरे की तरफ देख रहे हैं। अभिनेता ने भी पीले और नीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, जब उनके शब्द आपको अभिनय सिखाते हैं, लेकिन उनका हाव-भाव आपको कैमरा फेस करना सिखाता है।

दोनों कलाकार निर्देशक डेविड धवन की आगामी फिल्म कूली नं. 1 में नजर आएंगे। फिल्म 1995 में आई कूली नं. 1 की रीमेक फिल्म है।

फिल्म आगामी साल के मई में रिलीज हो सकती है।

 

Created On :   2 Oct 2019 3:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story