सारा ने भाई इब्राहिम के साथ किया योगा
मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान ने रविवार को एक साथ योगा किया।
इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर योगा पोज करते हुए भाई-बहन की तस्वीर साझा की।
दोनों योगा मैट पर बैठकर एक दिशा में हाथ झुका रहे हैं, वहीं उनका पालतू कुत्ता उन्हें देख रहा है।
इब्राहिम ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, संडे योगा।
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे सोशल मीडिया पर अपने बचपन से लेकर अब तक के नियमित पोस्ट और खाने की नियमित तस्वीरें पोस्ट करने के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहते हैं।
साल 2018 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा को आखिरी बार अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल में बड़े पर्दे पर देखा गया था।
सारा अब वरुण धवन के विपरीत साल 1995 में आई फिल्म कुली नं. 1 के रीमेक में दिखेंगी। वहीं वह अतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष के साथ भी नजर आएंगी।
Created On :   8 Jun 2020 6:31 PM IST