सारा 4 साल पहले आज के दिन हुईं थी ग्रेजुएट

Sara was a graduate 4 years ago today
सारा 4 साल पहले आज के दिन हुईं थी ग्रेजुएट
सारा 4 साल पहले आज के दिन हुईं थी ग्रेजुएट

मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सारा अली खान आज अपने कॉलेज के समय को याद कर रही हैं। क्योंकि वह चार साल पहले आज ही के दिन कोलंबिया विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हुई थीं।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 19 मई, 2016। कभी कभी ये एक मिनट पहले की बात लगती है और कभी लगता है किसी और जिंदगी की बात हो। हैशटैग कोलम्बिया यूनिवर्सिटी। हैशटैगग्रेजुएशन, हैशटैग चार साल पुराना।

शेयर की गई दोनों तस्वीरों में सारा हल्के नीले रंग की ग्रेजुएशन कैप और गाउन में नजर आ रही हैं।

साल 2018 में सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। लव आज कल 2 के बाद सारा जल्द ही वरुण के साथ कूली नं 1 में नजर आने वाली हैं। फिल्म एक मई को रिलीज होने वाली थी, जिसे लॉकडाउन के चलते आगे बढ़ा दिया गया है।

Created On :   19 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story