सरगुन मेहता को आ रही है अपने ऐब्स की याद
मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री सरगुन मेहता को क्वारंटाइन के चलते अपने ऐब्स से हाथ धोना पड़ गया है और इसके लिए वह घर पर बने पिज्जा, पास्ता को जिम्मेदार ठहराती हैं।
सरगुन लिखती हैं, इस क्वारंटाइन ने मुझसे मेरे ऐब्स छीन लिए..मुझे बोला था घर के खाने से मोटे नहीं होते..तो घर पे बनाई आईसक्रीम और केक और पास्ता और पिज्जा..जिस जिस ने मुझे यह कहा था उनकी अब खैर नहीं।
इसके साथ सरगुन ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वह वर्कआउट आउटफिट में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी काफी सराहना कर रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने एक बेहतर कद-काठी को बरकरार रखा है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, हाहाहा आप अभी भी गजब की लग रही हैं।
किसी और ने लिखा, ऐब्स के बिना भी आप काफी खूबसूरत और फिट दिख रही हैं।
अभिनय की बात करें, तो सरगुन हाल ही में बादशाह और पायल देव के गाने टॉक्सिक में अपने पति अभिनेता रवि दुबे संग नजर आई थीं। उनके पास फिलहाल कई पंजाबी फिल्मों के ऑफर हैं।
Created On :   4 Jun 2020 7:31 PM IST