महेश बाबू की अगली फिल्म होगी सरकारु वारी पाटा

Sarkaru Wari Pata will be Mahesh Babus next film
महेश बाबू की अगली फिल्म होगी सरकारु वारी पाटा
महेश बाबू की अगली फिल्म होगी सरकारु वारी पाटा

मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। अपने पिता कृष्ण के 77वें जन्मदिन के अवसर पर सुपरस्टार महेश बाबू ने अपनी अगली फिल्म का पोस्टर जारी किया है, साथ ही इसके शीर्षक की घोषणा की है।

महेश बाबू ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बताया कि उनकी अगली फिल्म का नाम सरकारु वारी पाटा होगा।

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ये रहा, अगले हैट्रिक के लिए ब्लॉकबस्टर।

इसके साथ ही अभिनेता ने अपने पिता के लिए दिल छू लेने वाला एक पोस्ट भी लिखा।

महेश बाबू ने लिखा, मैं आज जो भी हूं और जो मैं बनने की कोशिश कर रहा हूं, इन सबके लिए मैं आपका कर्जदार हूं!! जन्मदिन मुबारक हो नाना। मेरे सदाबहार सुपरस्टार।

परसुराम द्वारा निर्देशित इस फिल्म के पोस्टर में महेश बाबू के चेहरे का साइड एंगल नजर आ रहा है।

फिल्म के निर्देशक परसुराम ने ट्वीट किया, सुपरस्टार महेश बाबू को निर्देशित करने का मेरा लंबा इंतजार खत्म हुआ। भावविभोर और सेट पर जाने का इंतजार कर रहा हूं। यह सपने के पूरे होने जैसा है। हैशटैगसरकारुवारीपाटा।

 

Created On :   31 May 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story