लॉकडाउन में समय का इस तरह से सदुपयोग कर रहे हैं सौरभ राज जैन

Saurabh Raj Jain is using time in lockdown in this way
लॉकडाउन में समय का इस तरह से सदुपयोग कर रहे हैं सौरभ राज जैन
लॉकडाउन में समय का इस तरह से सदुपयोग कर रहे हैं सौरभ राज जैन
हाईलाइट
  • लॉकडाउन में समय का इस तरह से सदुपयोग कर रहे हैं सौरभ राज जैन

मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। साल 2019 अभिनेता सौरभ राज जैन के लिए काफी व्यस्त रहा था। उन्होंने इस दौरान नच बलिए 9 में भाग भी लिया और चंद्रगुप्त मौर्य की शूटिंग की। फिलहाल पटियाला बेब्स में नजर आने वाले यह अभिनेता लॉकडाउन में फिल्में देखकर और परिवार के साथ कुछ बेहतरीन पल बिताकर अपना यह समय काट रहे हैं।

सौरभ दिन का वक्त अपने बच्चों संग कार्टून देखकर बिताते हैं और शाम में जब वे सो जाते हैं, तो सौरभ पुरानी हिंदी फिल्में देखते हैं।

वह कहते हैं, मैं बिमल दा (रॉय), ऋषिकेश मुखर्जी और गुरु दत्त का प्रशंसक हूं। उनकी फिल्मों में काफी गहराई है, किरदारें यर्थाथ, लेकिन मनोरंजक हैं। मैं हमेशा यह सोचकर आश्चर्यचकित हो जाता हूं कि उन दिनों फिल्मों की शूटिंग कितना अलग और कठिन होता होगा क्योंकि उस जमाने में तकनीकें उतनी विकसित नहीं थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने इस तरह की सदाबहार फिल्में बनाईं।

सौरभ ने आगे कहा, बंदिनी, कागज के फूल, साहब बीवी और गैंगस्टर ऋषिकेश दा की ऐसी कितनी ही सारी शानदार फिल्में हैं, आपको इनसे कई सारी चीजें सीखने को मिलती है।

अभिनय की बात करें, तो सौरभ धारावाहिक पटियाला बेब्स में एक शेफ के किरदार को निभाते नजर आ रहे हैं।

Created On :   31 March 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story