द गुड कर्मा हॉस्पिटल में सयानी बनीं एसिड अटैक पीड़िता

Sayani becomes acid attack victim in The Good Karma Hospital
द गुड कर्मा हॉस्पिटल में सयानी बनीं एसिड अटैक पीड़िता
द गुड कर्मा हॉस्पिटल में सयानी बनीं एसिड अटैक पीड़िता
हाईलाइट
  • द गुड कर्मा हॉस्पिटल में सयानी बनीं एसिड अटैक पीड़िता

मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री सयानी गुप्ता ब्रिटिश मेडिकल ड्रामा द गुड कर्मा हॉस्पिटल में एक नर्स की भूमिका को निभाती नजर आएंगी।

इस टेलीविजन सीरीज में सयानी ज्योति नामक एक नर्स के किरदार में नजर आएंगी, जो एसिड हमले का शिकार होती है। साल 2018 में फिल्माए गए इस सीरीज के कुछ चरण हैं, जिनमें से एक में एसिड हमले के बाद सयानी के किरदार के वर्णन है।

इस भाग में हमले के बाद सयानी की सर्जरी और चिकित्सकीय प्रकिया के कई चरणों का भी उल्लेख मिलेगा। हमले के बाद सयानी के व्यक्तित्व का सशक्त रूप और उसकी जिंदगी के आगे का सफर भी दर्शकों को देखने को मिलेगा।

सयानी ने इस बारे में कहा, सेहर लतीफ द्वारा कई बार ऑडिशन लिए जाने के बाद मुझे यह किरदार मिला और यह अब तक मेरे निभाए गए सबसे संतोषप्रद और दिल को झकझोर कर रख देने वाला किरदार है। श्रीलंकाई कास्ट और क्रू के साथ ब्रिटिश कास्ट और क्रू भी इसमें गजब के हैं।

केरल के एक अस्पताल की पृष्ठभूमि पर यह सीरीज आधारित है।

Created On :   24 March 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story