अपने अधपके बालों को दिखाने से नहीं कतराती हैं सीमा मिश्रा
- अपने अधपके बालों को दिखाने से नहीं कतराती हैं सीमा मिश्रा
मुंबई, (आईएएनएस)। कोरोनावायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए देशभर में 21 दिनों की तालाबंदी की गई है। ऐसे में अधिकांश दुकानें वगैरह बंद हैं और इसी के चलते संतोषी मां : सुनाएं व्रत कथाएं की अभिनेत्री सीमा मिश्रा अपने बालों को कलर नहीं करवा पा रही हैं।
उनका कहना है कि चूंकि सैलॉन या पार्लर इस वक्त बंद है इसलिए वह अपने बालों को रंगवाने में असमर्थ हैं, हालांकि लोग उनके अधपके बालों को देखे इससे उन्हें बिल्कुल भी कोई ऐतराज नहीं है।
उन्होंने इस बारे में कहा, मेरे कई सारे अधपके बाल हैं और फिलहाल मैं इन्हें कलर नहीं करवा पा रही हूं क्योंकि सैलॉन बंद हैं। असल में मैं इस वक्त का लुफ्त उठा रही हूं, जहां मुझे किसी भी काम के लिए हड़बड़ाहट में सैलॉन में नहीं जाना पड़ रहा है। मुझे मेरे अधपके बालों को दिखाने में कोई दिक्कत नहीं है।
उन्होंने कहा, 21 दिनों की यह तालाबंदी एक गंभीर मुद्दा है। मैं खुश हूं कि मैं सुरक्षित हूं और इसके लिए मैं आभारी हूं।
सीमा इससे पहले मधुबाला : एक इश्क एक जुनून और कलश-एक विश्वास जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।
Created On :   31 March 2020 11:00 AM IST