शबाना आजमी ने फैमिली लंच पार्टी की झलक साझा की

Shabana Azmi shared a glimpse of the family lunch party
शबाना आजमी ने फैमिली लंच पार्टी की झलक साझा की
शबाना आजमी ने फैमिली लंच पार्टी की झलक साझा की

मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनत्री शबाना आजमी ने अपने घर पर हुई फैमिली लंच पार्टी की एक झलक साझा की है, जिसमें उनके पति जावेद अख्तर, फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, तन्वी आजमी और अन्य नजर आ रहे हैं।

शबानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें पूरा परिवार लजीज व्यंजनों का लुत्फ ले रहा है और शबाना उस पल को अपने फोन में कैद कर रही हैं।

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, परिवार ्रे के साथ होने पर यह बस खाने के बारे में होता है।

उनके इस क्लिप पर प्रशसंकों ने भी कई कमेंट किए।

एक यूजर ने लिखा, एक परिवार जो साथ में खाना खाता है, वह साथ रहता है।

Created On :   22 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story