शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर बेबी बॉय ने दी खुशियों की दस्तक

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर बेबी बॉय ने दी खुशियों की दस्तक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर एक बार फिर पेरेंट बन गए हैं। एक बार फिर एक नन्हे मेहमान ने इनके घर खुशियों ने दस्तक दी है।  मीरा राजपूत को बुधवार शाम मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में डिलीवरी के लिए एडमिट कराया गया था, जहां उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इस नन्हे मेहमान के आने से शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की फैमिली बेहद खुश है। बताया जा रहा है कि मीरा की डिलीवरी के वक्त उनकी मम्मी और उनके देवर ईशान खट्टर भी अस्पताल में ही मौजूद थे। 
 

Created On :   6 Sept 2018 9:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story