- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Shahrukh Khan's new look without ponytail came out, Rajkumar Hirani's next film will see a new look
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी: बिना पोनीटेल के शाहरुख खान का नया लुक आया सामने, राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में दिखेगा न्यू लुक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रमजान के महीने में राजनेता बाबा सिद्दीकी ने एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड कई नामी सितारे शिरकत करते हुए नजर आएं। इस खास मौके पर शाहरुख खान ने बहुत समय बाद एक पब्लिक एपियरेंस दी। शाहरुख खान इस बार एक नए लुक के साथ नजर आएं, जिसमें उनका पुराना पोनीटेल मिसिंग था, जिसे वह दो साल से अधिक समय से कैरी कर रहे थे। उनके नए लुक के पीछे की वजह राजू हिरानी की अपकमिंग फिल्म को बताया जा रहा है, जिसकी शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो में चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, "शाहरुख खान राजू हिरानी की फिल्म के लिए लगभग तीन दिनों तक शूटिंग कर चुके हैं। अब लोकेशन में कुछ बदलाव होगा जिसके लिए शाहरुख और को-स्टार तापसी पन्नू कुछ समय बाद वापस से फिल्म की शूटिंग पर लौटेंगे।”
हाल ही में SRK ने शनिवार शाम को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की पार्टी में शिरकत की थी। एक्टर वहां पर्दे वाली कार में पहुंचे थे, जिसकी वजह से उनका नया लुक उस समय सामने नहीं आ पाया था। माना जा रहा है कि उनकी इस कार में जाने के पीछे की वजह उनका न्यू लुक सबसे हाइड करना था।
शाहरुख खान निर्देशक एटली के साथ अपनी फिल्म का आधे से ज्यादा हिस्सा पहले ही पूरा कर चुके हैं। उनके साथ एक्ट्रेस नयनतारा और सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी। वहीं लंबे समय बाद शाहरुख जून के महीने में सलमान खान के साथ एक केमियो की शूटिंग के लिए टाइगर 3 के सेट पर भी शामिल होंगे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
रालिया की शादी: नीतू कपूर चाहती हैं शादी के बाद घर पर हो उनकी बहू आलिया भट्ट का राज
रालिया की शादी : आलिया भट्ट के घूंघट से सीक्रेट मैसेज आया सामने, कलिरों में भी नजर आया रणबीर का लकी नंबर 8
रालिया की शादी: आलिया भट्ट की शादी में मां सोनी राजदान हुई इमोशनल, पोस्ट लिख बेटी को दी बधाई
रालिया को खास तोहफा: रणबीर-आलिया को एनिमल वेलफेयर एनजीओ ने गिफ्ट में दिए रेस्क्यू किए गए दो घोड़े
रालिया की शादी: रणबीर की एक्स कैटरीना ने रणबीर-आलिया को शादी की बधाई दी