गांधी जयंती पर शाहरुख ने किया सच्चाई के महत्व को याद

Shahrukh remembers the importance of truth on Gandhi Jayanti
गांधी जयंती पर शाहरुख ने किया सच्चाई के महत्व को याद
गांधी जयंती पर शाहरुख ने किया सच्चाई के महत्व को याद
हाईलाइट
  • गांधी जयंती पर शाहरुख ने किया सच्चाई के महत्व को याद

मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सभी से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को महात्मा गांधी के आदशरें पर चलने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, इस गांधी जयंती हम चाहेंगे कि अच्छे व बुरे दोनों वक्त में हमारे बच्चे एक आदर्श का अनुकरण जरूर करें और वह है न बुरा देखें, न सुनें और न कहें। गांधीजी की 151वीं जयंती पर सच्चाई के महत्व का स्मरण कर रहा हूं।

शाहरुख फिलहाल चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चलते यूएई में अपने परिवार संग रह रहे हैं। लीग में कोलकाता नाइट राइडर (केकेआर) टीम के मालिक शाहरुख को हाल ही में पत्नी गौरी और बेटे आर्यन के साथ मैच में शामिल होते देखा गया था।

इस दौरान शाहरुख ब्लू जीन्स, व्हाइट और पर्पल केकेआर हुडी और केकेआर मास्क के साथ नजर आए। हर बार की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति को लेकर वह छाए रहे।

एक यूजर ने लिखा, वह काफी अच्छे दिख रहे हैं।

किसी और ने लिखा, बॉस स्टेडियम में पधार चुके हैं।

एएसएन/एएनएम

Created On :   2 Oct 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story