शाहरुख का मीर फाउंडेशन कर रहा 120 एसिड हमला पीड़ितों की मदद

शाहरुख का मीर फाउंडेशन कर रहा 120 एसिड हमला पीड़ितों की मदद

मुंबई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के गैर-लाभकारी संगठन मीर फाउंडेशन फिलहाल 120 एसिड हमला पीड़ितों का उपचार करा रहा है।

शाहरुख ने शुक्रवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें एसिड हमला पीड़ितों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैशटैगटूगेटहरट्रांसफोमर्ड के प्रयास के लिए मीर फाउंडेशन को धन्यवाद और उन 120 महिलाओं को बेहतर भविष्य और स्वास्थ्य की शुभकामनाएं, जिनकी सर्जरी की प्रक्रिया अभी जारी है और उन चिकित्सकों को भी धन्यवाद जो इस नेक काम के लिए हमारी मदद कर रहे हैं।

साल 2013 में शाहरुख ने मीर फाउंडेशन की नींव रखी, उन्होंने अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर इस संस्था का नाम रखा। उनकी यह संस्था एसिड हमला पीड़ितों की बेहतरी के लिए काम करती है। इसमें उनके उपचार से लेकर उन्हें नौकरी और अन्य सुविधाएं दिलाने तक की बात शामिल है। इसमें सुविधाओं से वंचित बच्चों की देखभाल भी की जाती है।

शाहरुख ने अपने प्रशंसकों से वायदा किया है कि वह 2 नवंबर को अपने जन्मदिन पर एक नई फिल्म का ऐलान करेंगे।

 

Created On :   26 Oct 2019 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story