शाहरुख का मीर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के मृत महिला मजदूर के बच्चे की मदद करेगा

Shahrukhs Mir Foundation will help the child of the deceased woman laborer of Muzaffarpur
शाहरुख का मीर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के मृत महिला मजदूर के बच्चे की मदद करेगा
शाहरुख का मीर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के मृत महिला मजदूर के बच्चे की मदद करेगा

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)। हाल ही में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला प्रवासी मजदूर के शव की चादर से उसका बच्चा खेलता नजर आ रहा था। इस घटना ने देश को हिलाकर रख दिया था और प्रवासी श्रमिकों की मुसीबत को रेखांकित करते हुए सभी को चकित कर दिया था। इस वीडियो के बाद शाहरुख खान और उनके मीर फाउंडेशन ने बच्चे की मदद और वित्तीय सहायता की पेशकश की है, जिसकी देखभाल अब दादा-दादी करेंगे।

मीर फाउंडेशन ने पोस्ट किया, हैशटैगमीरफाउंडेशन उन सभी का शुक्रगुजार है, जिन्होंने उस बच्चे तक पहुंचने में हमारी मदद की, जिसके दिल दहला देने वाले वीडियो, जिसमें वह अपनी मां को जगाने की कोशिश करता है, ने सभी को झकझोर कर रख दिया। अब हम उसकी मदद कर रहे हैं और वह अपने दादा की देखरेख में है।

वीडियो में बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक बच्चा अपनी मृत मां के ऊपर ओढ़ाए गए चादर से खेलता नजर आ रहा है। अरविना खातून नामक 35 साल की महिला प्लेटफॉर्म पर मृत अवस्था में नजर आ रही है, और उसके सामान से भरे दो बैग भी उसके पास रखे हुए हैं। महिला और उसके दो छोटे बच्चे 25 मई को अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए थे।

शाहरुख खान इस कठिन समय में देश के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं। हाल ही में कोलकाता अम्फान चक्रवात से प्रभावित हुआ था और शाहरुख खान, अपनी पत्नी गौरी खान के साथ अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ लोगों की मदद करने के लिए आगे आए।

Created On :   1 Jun 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story