कुमार शानू की बेटी शैनन ला रहीं नया लव सॉन्ग आई डू
- कुमार शानू की बेटी शैनन ला रहीं नया लव सॉन्ग आई डू
मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। लोकप्रिय गायक कुमार सानू की बेटी शैनन ने अपने नए गीत आई डू का टाइटल जारी किया है, जिसका वर्णन उन्होंने बिटरस्वीट लव सॉन्ग के रूप में किया है।
शैनन ने बताया कि, आई डू के पीछे का अर्थ यह है कि आप एक-दूसरे से अलग होने के बावजूद उनके प्रति अपनी भावनाओं को कैसे महसूस करते हैं, कैसे सभी जगह और चीजें आपको उनकी याद दिलाती हैं, और आप कबूल कर रहे हैं कि आप उन्हें अपने दिमाग से बाहर नहीं निकाल सकती हैं, क्योंकि आप उन्हें प्यार करते हैं। हालांकि आप उनके नए रिश्ते के बीच नहीं आना चाहते हैं, इसलिए आप उन्हें नए जीवन में खुश रहने की कामना करते हैं।
इस संगीत को शैनन, मक्का, लुइस ने लिखा है, और इस संगीत का निर्माण इन्फिनिटी द्वारा किया गया है जिन्होंने लुडाक्रिस और मैरी जे ब्लिज जैसे कलाकारों के साथ काम किया है।
शैनन भारत के मशहूर कलाकार, सोनू निगम, शान, हिमेश रेशमिया के साथ काम कर चुकी हैं
Created On :   7 March 2020 9:30 PM IST