शरमन जोशी को 3 इडियट्स से याद आए थे कॉलेज के दिन
- शरमन जोशी को 3 इडियट्स से याद आए थे कॉलेज के दिन
मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शरमन जोशी का मानना है कि अब तक की गई सभी फिल्मों में 3 इडियट्स उनके लिए सबसे अच्छी रही है।
उन्होंने फिल्म को याद करते हुए आईएएनएस को बताया, मैंने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है, लेकिन 3 इडियट्स मेरी फेवरेट है। मेरा कैरेक्टर राजू श्रीवास्तव के कई रंग हैं, जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, जैसे कि खुद को खोने के बाद कैसे नया रास्ता तलाश कर आगे बढ़ें। फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने खूब मजे किए।
अभिनेता ने आईआईएम बेंगलुरु हॉस्टल में आर. माधवन के साथ बिताए गए लम्हों को याद किया, जहां फिल्म का अधिकतर पार्ट शूट किया गया था।
शरमन ने कहा, जब आमिर और राजू (निर्देशक राजकुमार हिरानी) व्यस्त रहते थे। तब मैं और मैडी (आर. माधवन) डिनर के बाद कॉलेज स्टूडेंट्स से मिलने जाते थे। वहां हमने कई दोस्त बनाए। मुझे याद है, हम स्टूडेंट्स के साथ कॉफी पीते थे, साथ ही टेनिस और बैडमिंटन खेला करते थे। मैंने 3 इडियट्स की शूटिंग के दौरान कॉलेज लाइफ को याद किया।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   8 Sept 2020 6:30 PM IST