शादी की अंगूठी पहने पूर्व पत्नी संग नजर आए शिया ला बियौफ

Shia LaBeouf appeared with ex-wife wearing a wedding ring
शादी की अंगूठी पहने पूर्व पत्नी संग नजर आए शिया ला बियौफ
शादी की अंगूठी पहने पूर्व पत्नी संग नजर आए शिया ला बियौफ
हाईलाइट
  • शादी की अंगूठी पहने पूर्व पत्नी संग नजर आए शिया ला बियौफ

मुंबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता शिया ला बियौफ को हाल ही में अपनी पूर्व पत्नी मिया गोथ के साथ देखा गया और इस दौरान वह अपनी उंगली में अपनी शादी की अंगूठी पहने हुए थे।

पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आउटिंग के दौरान ला बियौफ अपनी उंगली में वेडिंग बैंड पहने नजर आए और गोथ भी एक हीरे की अंगूठी व वेडिंग बैंड के साथ नजर आईं।

तस्वीर में दोनों कहीं बाहर किसी बेंच पर बैठे नजर आए। इस दौरान गोथ अपने दाएं हाथ को बियौफ के घुटने पर रखकर उनकी ओर कुछ झुककर बैठी थीं।

बियौफ को इसी अंगूठी के साथ फरवरी में अकादमी अवॉर्डस में भी देखा गया था।

साल 2012 में निम्फोमेनियाक : वॉल्यूम 2 की शूटिंग के दौरान ये पहली बार मिले थे और इसके बाद साल 2014 में ला बियौफ द्वारा निर्देशित एक म्यूजिक वीडियो में भी गोथ नजर आई थीं।

करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2016 के अक्टूबर में शादी कर ली।

साल 2018 में अभिनेता की ओर से एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों ने आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला लिया है।

Created On :   29 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story