नए ट्रैक सॉन्ग रावण में शिल्पा राव ने अमित त्रिवेदी से मिलाया हाथ

Shilpa Rao joins Amit Trivedi in new track Song Raavan
नए ट्रैक सॉन्ग रावण में शिल्पा राव ने अमित त्रिवेदी से मिलाया हाथ
नए ट्रैक सॉन्ग रावण में शिल्पा राव ने अमित त्रिवेदी से मिलाया हाथ
हाईलाइट
  • नए ट्रैक सॉन्ग रावण में शिल्पा राव ने अमित त्रिवेदी से मिलाया हाथ

मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका शिल्पा राव ने अपने नए ट्रैक सॉन्ग रावण के लिए कंपोजर-सिंगर अमित त्रिवेदी के साथ हाथ मिला लिया है।

नए ट्रैक को अमित और शिल्पा ने मिलकर लिखा, कंपोज किया और गाया है।

शिल्पा ने कहा, मैं फिल्म मिशन मंगल से शबाशियां गाने की रिकाडिंग स्टूडियो में कर रही थी। वहां एक ट्रैक था, जिसे देखकर अमित ने पूछा, क्या आप कहीं से भी कुछ आईडिया दे सकती हो? एक ही ट्रैक में मैने रावण गाने को पूरा गा दिया। वैसे तो इसमें बहुत समय लगता पर ये कुछ ऐसा था, जिसे मैंने अपने मन से गाया और ये बनता चला गया।

उन्होंने आगे कहा कि इस गाने में कुछ बड़े कलाकारों ने अपना इनपुट डाला, जिससे यह और भी बेहतर हो गया है।

इससे पहले दोनो कलाकारों ने लुटेरा और इंगलिस विंगलिस में साथ काम किया है।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   14 Oct 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story