शिल्पा शेट्टी को है सुष्मिता सेन पर गर्व

Shilpa Shetty is proud of Sushmita Sen
शिल्पा शेट्टी को है सुष्मिता सेन पर गर्व
शिल्पा शेट्टी को है सुष्मिता सेन पर गर्व

मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)। वेब सीरीज आर्या में अभिनेत्री सुष्मिता सेन की परफॉर्मेंस को देखकर शिल्पा शेट्टी हैरान रह गईं।

इंस्टाग्राम पर शिल्पा ने सुष्मिता को शेरनी बताते हुए उनके लिए एक पोस्ट लिखी।

उन्होंने लिखा, इस लॉकडाउन ने मुझे कुछ चीजें सिखाई हैं, पहली यह कि किसी की सराहना करना कितना महत्वपूर्ण है। अगर आप किसी चीज को स्वीकृति प्रदान करते हैं तो उसकी तारीफ भी करें। मुझे लगता है कि तारीफ के मामले में हम काफी कंजूसी करते हैं..रविवार को मैंने आर्या देखी और मुझे कहना ही पड़ेगा कि तुम्हारी इस धमाकेदार वापसी को देखकर मैं बेहद खुश हूं।

शिल्पा ने आगे लिखा, सुष्मिता, क्या बेहतरीन काम है, क्या परफॉर्मेंस है..हर एक बात पसंद आई।

उन्होंने आगे यह भी लिखा, तुम्हारे हर एक प्रयास में तुम्हारी सफलता की कामना करती हूं क्योंकि तुम इसकी हकदार हो। मेरी शेरनी तुम पर बेहद गर्व है..तुम जीत गई। तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी दोस्त।

शिल्पा ने इसके साथ एक तस्वीर भी साझा कीं, जिसमें ये दोनों अभिनेत्रियां मुस्कुराती नजर आ रही हैं।

शिल्पा के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए सुष्मिता ने लिखा, तुम वाकई में एक खूबसूरत महिला हो। हमेशा इतनी उदार और दयालु बने रहने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।

आर्या एक फैमिली क्राइम-थ्रिलर है, जो राम माधवनी द्वारा निर्देशित है।

Created On :   28 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story