शिल्पा शेट्टी ने श्यामक डावर को सराहा
मुंबई, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हाल ही में डांस शो विंटर फंक में शामिल हुईं, जिसे कोरियोग्राफर श्यामक डावर की अकादमी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के परफॉर्मेस में गजब का तालमेल देखने को मिला। शिल्पा के बेटे वियान ने भी इस डांस शो में हिस्सा लिया था।
अपने बेटे को डांस करते हुए देख शिल्पा ने लिखा, कोरियोग्राफर्स में अवधारणा बनाने, दृश्यांकन करने और उसे अमल में लाने की योग्यता होनी चाहिए, लेकिन श्यामक की बात करें तो वह कलाकार बनाते हैं। एक साल के प्रशिक्षण के बाद वह जिस चीज को उत्पादित करने के योग्य हैं, उसे देखकर मैं दंग हूं। मैं 25 सालों में भी ऐसा नहीं कर पाई।
उन्होंने आगे कहा, इसके अलावा प्रत्येक डांसर का प्रदर्शन काफी शानदार था, क्योंकि वह खुद एक बेहतरीन डांसर हैं और यह एक परफॉर्मर के तौर पर यह उनके विद्यार्थियों में झलकता है। वह अपने वक्त से काफी आगे हैं। उन्होंने बीस साल पहले जो किया है, उसे आज भी किसी न किसी रूप में दोहराया जा रहा है।
Created On :   10 Dec 2019 5:30 PM IST