शिविन नारंग को करानी पड़ी सर्जरी
मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। अभिनेता शिविन नारंग को बाएं हाथ में चोट लगने की वजह से अपनी सर्जरी करानी पड़ी।
उनके प्रवक्ता ने कहा, वह अपने घर पर गलती से एक कांच की टेबल पर जा गिरे, जिसके चलते उनका बायां हाथ जख्मी हो गया और शरीर के दूसरे हिस्सों में भी चोटें आई हैं।
प्रवक्ता ने आगे कहा, मलाड में स्थित अपने घर में वह रविवार की शाम को जख्मी हो गए और सोमवार की शाम को उन्हें अपने हाथों की सर्जरी करानी पड़ी। घाव गहरे हैं।
उनका बायां हाथ इसी साल एक और बार भी चोटिल हो चुका है।
इस बीच, कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से उनके शो बेहद 2 को भी अचानक रोकना पड़ गया।
उन्होंने पिछले महीने कहा था, सच कहूं, तो हमें इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन फिलहाल जो परिस्थिति है, उसमें कुछ भी होना संभव है। बेहद 2 एक बड़ा ब्रांड है, जिसके कई फॉलोअर्स हैं।
उन्होंने आगे कहा था, व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि यह एक सीमित शो है और अगर हम इसका अंत कर दें, तो इसके व इसके दर्शकों के साथ न्याय करेंगे, लेकिन सिर्फ हम नहीं, पूरी दुनिया, पूरा इंडस्ट्री झेल रहा है, तो ऐसे में चैनल जो भी निर्णय लेता है, हम उससे सहमत है।
Created On :   5 May 2020 3:31 PM IST