महिलाओं की निस्वार्थ भावना को दर्शाती है लघु फिल्म घर की मुर्गी

Short film house hen depicts the selfless spirit of women
महिलाओं की निस्वार्थ भावना को दर्शाती है लघु फिल्म घर की मुर्गी
महिलाओं की निस्वार्थ भावना को दर्शाती है लघु फिल्म घर की मुर्गी
हाईलाइट
  • महिलाओं की निस्वार्थ भावना को दर्शाती है लघु फिल्म घर की मुर्गी

मुंबई, 3 मार्च (आईएएनएस) फिल्म निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी का कहना है कि उनकी लघु फिल्म घर की मुर्गी महिलाओं की निस्वार्थ भावना को पेश करती है जो अपने परिवार के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देती हैं। फिल्म में साक्षी तंवर खास भूमिका में हैं।

फिल्म को अश्विनी के पति व फिल्मकार नितेश तिवारी ने लिखा है। अश्विनी ने कहा कि घर की मुर्गी (टेकन फॉर ग्रांटेड) उनके दिल के सबसे करीब एक भावनात्मक कहानी है। पुरानी दिल्ली की पृष्ठभूमि में तैयार यह कहानी एक भारतीय महिला की है जो सामाजिक सच्चाई और भावनाओं के रंग में लिपटी हुई है।

उन्होंने कहा, मैं इस कहानी को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से बताना चाहती हूं जो पात्रों के साथ सहानुभूति पैदा करती है और हर एक व्यक्ति की अंतरात्मा को बदलने के लिए उत्प्रेरित करती है।

उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक महिला की निस्वार्थ भावना को दर्शाती है जो अपने स्वयं के बारे में सोचने से ज्यादा अपने परिवार के सदस्यों के बारे में सोचती है और उनकी निस्वार्थ देखभाल करती है। मैं चाहती हूं कि सभी परिवार इस कहानी को देखें और जीवन में महिला को धन्यवाद कहें।

घर की मुर्गी सात मार्च को सोनी लाइव पर प्रसारित होगी। यह फिल्म रविवार को कपिल शर्मा शो के बाद सेट पर भी प्रसारित होगी।

 

Created On :   3 March 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story