कुमकुम भाग्य, गुड्डन जैसे शो 13 जुलाई से नए एपिसोड के साथ करेंगे वापसी
मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, गुड्डन तुमसे न हो पाएगा, तुझसे है राब्ता और कुर्बान हुआ जैसे टेलीविजन धारावाहिक 13 जुलाई से नए एपिसोड्स के साथ अपनी वापसी करने जा रहे हैं।
लॉकडाउन में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के साथ जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। सरकार के दिशा-निर्देशों के साथ टेलीविजन कलाकारों ने भी शूटिंग शुरू कर दी है।
कुमकुम भाग्य में क्या होने जा रहा है, इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री सृति झा ने बताया, प्राची और रणबीर की कहानी में एक विशेष मोड़ आएगा। उनकी चुप्पी उनके अलगाव का कारण बन सकती है जबकि एक-दूसरे के प्रति उनके प्यार के कबूलनामे से एक अन्य सच्चे रोमांस की शुरुआत होगी जिसे देखने का इंतजार दर्शक काफी लंबे समय से कर रहे थे।
कुंडली भाग्य के नए एपिसोड में करण के लिए प्रीता के प्यार के भविष्य का उजागर किया जाएगा।
जी टीवी पर इन कार्यक्रमों को प्रसारित किया जाएगा।
Created On :   29 Jun 2020 7:00 PM IST