श्रद्धा कपूर स्टारर एक विलेन को हुए 6 साल

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म एक विलेन ने रिलीज के छह साल पूरे कर लिए हैं। अभिनेत्री ने पर्दे पर विविध किरदारों के साथ हमारा मनोरंजन किया है और इन सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों में एक विशेष जगह बना ली है। लेकिन, फिल्म एक विलेन से आयशा का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
इस विशेष अवसर पर हम श्रद्धा के किरदार आयशा से काफी कुछ सीख सकते हैं। जैसे हर परिस्थिति में खुश रहना, खुल कर जीना, सपनों को पूरा करना, निडर और जिंदगी को रोमांच से भरना।
श्रद्धा द्वारा निभाए गए आयशा किरदार में और भी कई खूबियां थी। फिल्म में दिखाया गया है कि वह कैसे अपना रास्ता खुद बनाती है और उसे तय करती है। वह मानती है कि अंत में, एडवेंचर से ही खूबसूरत यादें बनती है।
वास्तव में आयशा वह है जिसने हमारे दिलों को जीता है और उपरोक्त सभी कारण इस बात के प्रमाण हैं कि श्रद्धा का यह किरदार हमारे दिलों के कितना करीब है।
Created On :   27 Jun 2020 3:30 PM IST