नागिन को लेकर प्रशंसकों की कलाकृति को श्रद्धा ने किया साझा

Shraddha shared the fans artwork about Nagin
नागिन को लेकर प्रशंसकों की कलाकृति को श्रद्धा ने किया साझा
नागिन को लेकर प्रशंसकों की कलाकृति को श्रद्धा ने किया साझा
हाईलाइट
  • नागिन को लेकर प्रशंसकों की कलाकृति को श्रद्धा ने किया साझा

मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को साझा किया है, जिसे उनके प्रशंसकों ने उनकी आगामी फिल्म नागिन के लिए तैयार किया है।

तस्वीरों को साझा करते हुए अभिनेत्री ने इनके कैप्शन में लिखा, कुछ बेहद ही शानदार आर्ट वर्क्‍स और एड्टिस को साझा कर रही हूं, जिन्हें आप सबने हैशटैगनागिन के प्रति अपने प्यार और खूब सारे प्रयास के साथ तैयार किया है। आप सभी ने मेरे दिल को आभार से भर दिया है। आपको बहुत बहुत शुक्रिया।

श्रद्धा ने लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक नागिन पर आधारित तीन फिल्मों की एक फ्रैंचाइजी में शामिल हुई हैं, जिसे विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित किया जाना है।

यह एक लव स्टोरी होगी, जिसमें मेकर्स की योजना शानदार विजुअल एफएक्स के साथ तैयार करने की है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   10 Nov 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story