श्रुति हासन को अच्छी वाइब्स पसंद
मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री-गायिका श्रुति हासन अपने जीवन में नेगेटिविटी नहीं आने देना चाहती हैं। वह केवल अच्छी वाइब्स चाहती है।
अभिनेत्री ने इंटाग्राम पर तीन ब्लैक एंड व्हाइट फोटो कोलाज पोस्ट किया, जिसमें पहली तस्वीर में उन्होंने अपनी आंखें बंद की हैं, दूसरे में आंख और तीसरे में मुंह।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, गुड वाइब्स ओनली, बुरा न देखो, बुरा न सुनो, बुरा न बोलो।
हाल ही में श्रुति हासन ने जिमवियर में अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने खुद को बेकार महिला बोला था।
अभिनेत्री ने तस्वीर पर लिखा है, मैंने आज सिर्फ एक घंटे के वर्कआउट के अलावा कुछ नहीं किया है, बेकार महिला।
इन दिनों लॉकडाउन के चलते श्रुति घर पर रहकर टाइम स्पेंड कर रही हैं। जिसकी फोटो और वीडियो वह अपने फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं।
Created On :   29 May 2020 7:31 PM IST