- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Shruti Haasan shared her peculiar checklist
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रुति हासन ने अपनी अजीबोगरीब चेकलिस्ट साझा की

हाईलाइट
- श्रुति हासन ने अपनी अजीबोगरीब चेकलिस्ट साझा की
मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रुति हासन ने एक अजीबोगरीब चेकलिस्ट बनाई और उन बॉक्सों पर टिक कर दिया।
श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह काले कपड़ों में नजर आ रही हैं। तस्वीर में उन्होंने लाल रंग की लिपस्टिक भी लगा रखी है, जिससे वह और भी खुबसूरत नजर आ रही हैं।
उन्होंने अपनी चेक लिस्ट के बारे में लिखा, देर रात मेकअप (टीम मार्क), रैंडम रेड गोथ पैलेट एक्सेस (टीक मार्क), अनिद्रा (टीक मार्क), बिना बात के सोशल मीडिया पर पोस्ट (टीक मार्क), अचानक चॉकलेट खाने की इच्छा (टीक मार्क)।
श्रुति ने 2000 में फिल्म लक से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। बाद में उन्हें दिल तो बच्चा है जी, रमैया वस्तावय्या और बहन होगी तेरी जैसी हिंदी फिल्मों में देखा गया है।
दक्षिण में, उन्होंने गब्बर सिंह, येवडू और पुली जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। उन्हें अगली बार तेलुगू फिल्म क्रैक और एक तमिल फिल्म लाबाम में देखा जाएगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एसिड अटैक पीड़िता पर है सोनू निगम की शॉर्ट फिल्म स्पॉटलेस
दैनिक भास्कर हिंदी: लाल बाजार अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष की कहानी : सुब्रत दत्ता
दैनिक भास्कर हिंदी: ओटीटी पर रिलीज होगी प्रकाश झा की परीक्षा : द फाइनल टेस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: वरुण धवन ने बनिता संधू को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी
दैनिक भास्कर हिंदी: सूर्य ग्रहण के दौरान जब अल्लू सिरीश ने नहीं की प्रार्थना