शुभांगी अत्रे हमेशा याद रखेंगी लॉकडाउन वाला जन्मदिन!

Shubhangi Atre will always remember the birthday with lockdown!
शुभांगी अत्रे हमेशा याद रखेंगी लॉकडाउन वाला जन्मदिन!
शुभांगी अत्रे हमेशा याद रखेंगी लॉकडाउन वाला जन्मदिन!

मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। हास्य धारावाहिक भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे की उम्र में शनिवार को एक साल और जुड़ गया। कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के बीच जन्मदिन के मौके पर अपने परिवार के साथ रहने का सुअवसर मिलने को वह ईश्वर की कृपा मानती हैं।

उन्होंने कहा, कोई तामझाम नहीं, पार्टी-वार्टी नहीं। आज का दिन आम दिन की तरह ही है। लेकिन इस जन्मदिन को मैं जिंदगीभर याद रखूंगी, क्योंकि मैं हर पल, हर सेकेंड अपने परिवार, पति और अपनी बेटी के साथ हूं। हम इन पलों का भरपूर आनंद लेने की काशिश करेंगे। मुझे खाना बनाने का शौक है। हम तीनों नजरबंदी के इस आलम को यादगार बनाने जा रहे हैं।

Created On :   11 April 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story