शुभावी चोकसी ने बड़े अच्छें लगते हैं में अपने किरदार को लेकर बात की

Shubhavi Choksi talks about her character in Bade Achhe Lagte Hain
शुभावी चोकसी ने बड़े अच्छें लगते हैं में अपने किरदार को लेकर बात की
टीवी शो शुभावी चोकसी ने बड़े अच्छें लगते हैं में अपने किरदार को लेकर बात की
हाईलाइट
  • शुभावी चोकसी ने बड़े अच्छें लगते हैं में अपने किरदार को लेकर बात की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री शुभावी चोकसी को बड़े अच्छें लगते हैं शो में राम (नकुल मेहता द्वारा अभिनीत) की मां का एक ग्रे किरदार निभाने में मजा आ रहा है। शो में, नंदिनी राम और प्रिया में उथल-पुथल पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। शुभावी ने कहा कि भारतीय अभिनेत्रियों के लिए एक ग्रे शेड नया नहीं है। दर्शक बदल रहे हैं। जब भूमिका चुनने की बात आती है, तो मैं हमेशा बहुमुखी प्रतिभा और दायरे को देखती हूं।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की और कसौटी जिंदगी की जैसे शो में नजर आ चुकीं अभिनेत्री का कहना है कि पर्दे पर एक नकारात्मक व्यक्तित्व का किरदार निभाना उनके लिए एक अवसर की तरह है।

वह आगे कहती हैं कि नंदिनी जैसा ग्रे किरदार निभाना मेरे लिए लगातार विकसित होने और खुद को चुनौती देने का अवसर है। बड़े अच्छे लगते हैं सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

आईएएनएस

Created On :   17 Feb 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story