सिद्धान्त चतुर्वेदी ने बीच पर डांस किया

Siddhant Chaturvedi danced on the beach
सिद्धान्त चतुर्वेदी ने बीच पर डांस किया
सिद्धान्त चतुर्वेदी ने बीच पर डांस किया

मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। अभी हाल ही में धूप गीत से लोगों का दिल जीतने के बाद अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी को ईड शीरन के गीत पर बीच पर झूमते देखा जा रहा है।

सिद्धांत ने अपने इंटाग्राम पर खुद की एक डांस वीडियो शेयर किया, डांस वीडियो को शेयर करने के बाद उन्होंने फिर से वही वीडियो रिअपलोड किया, उनका कहना था कि पहले वाली वीडियो में कुछ गड़बड़ी थी।

क्लिप में, अभिनेता बीच पर ईड शीरन के ट्रैक ऑटम लीव्स गीत पर डांस करते नजर आ रहे हैं

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, आप मीलों दूर हैं .. और कल आप मेरे साथ यहीं थे। फिर से अपलोड किया गया क्योंकि पिछली वीडियो में कुछ गड़बड़ी थी।

सिद्धांत जल्द ही यशराज फिल्म्स की बंटी और बबली 2 और करण जौहर की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे।

Created On :   19 Jun 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story