भुला दूंगा वीडियो को 10 करोड़ व्यूज तक पहुंचाने में जुटे सिदनाज फैंस

Sidnaj fans trying to make the video reach 100 million views
भुला दूंगा वीडियो को 10 करोड़ व्यूज तक पहुंचाने में जुटे सिदनाज फैंस
भुला दूंगा वीडियो को 10 करोड़ व्यूज तक पहुंचाने में जुटे सिदनाज फैंस
हाईलाइट
  • भुला दूंगा वीडियो को 10 करोड़ व्यूज तक पहुंचाने में जुटे सिदनाज फैंस

मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)। बिग बॉस 13 के प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को शो में रहने के दौरान प्रशंसकों ने उन्हें सिदनाज के नाम से पुकारना शुरू कर दिया, जिसके बाद, इस जोड़ी को सिदनाज के रूप में जाना जाने लगा। शनिवार को ट्विटर पर हैशटैग भुला दूंगा 100 मिलियन ट्रेंड करने लगा।

इस ट्रेंड के माध्यम से सिदनाज फैंस भुला दूंगा म्यूजिकल वीडियो को 10 करोड़ व्यूज तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

सिद्धार्थ और शहनाज ने दर्शन रावल के गाने के वीडियो में काम किया है, जोकि 24 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। अब तक, इस गीत को सात करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।

Created On :   4 July 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story