गायिका देवी का हरे कृष्ण हरे राम रिलीज के बाद हुआ वायरल

Singer Devis Hare Krishna Hare Ram goes viral after release
गायिका देवी का हरे कृष्ण हरे राम रिलीज के बाद हुआ वायरल
गायिका देवी का हरे कृष्ण हरे राम रिलीज के बाद हुआ वायरल

पटना, 23 जून (आईएएनएस)। भोजपुरी गायिका देवी का एक नया गाना फ्लाइंग हॉर्सेस म्यूजिक इंटरटेंमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हरे कृष्ण हरे राम गाने को फिल्म अभिनेता गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने प्रोड्यूस किया है। गाने का लिरिक्स सत्यम शिवम का है। यह गाना सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर खूब सुना और देखा जा रहा है।

देवी के गाने को प्रोड्यूस करने वाले अभिनेता और गायक विनय आनंद ने पहले ही कहा था कि वे देवी के साथ आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्टस पर काम करने वाले हैं।

इस गाने को लेकर विनय आनंद ने बताया, भक्ति का यह नया तरीका है, जो देवी की आवाज में बेहद नायाब हो गया है। उम्मीद है ऑडियंस को भी यह गाना खूब पसंद आने वाला है। अभी तक मिले रिस्पांस से हमें लगता है कि गाना के पीछे जो हमारी सोच थी, वह सफल हो रही है।

Created On :   23 Jun 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story