छत्तीसगढ़: छग की सिंगर मोनिका को ब्रेन हेमरेज,गम में बुआ की मौत

November 23rd, 2022

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ी गीतों से  लोगों की वाहवाही बटोरने वाली सिंगर मोनिका खुरसैल को ब्रेन हेमरेज हो गया है और उनकीी हालत गंभीर है। बिलासपुर की रहने वाली मोनिका को रायपुर लाया गया और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर बीते एक सप्ताह से बीमार चल रही मोनिका की बिगड़ती हालत के गम में उनकी बुआ की ती दिन पहले निधन हो गया। मोनिका की मां नहीं है। बुआ ने ही मां की तरह पाला। मोनिका अपनी बुआ को ही मां कहती थीं। मोनिका ने कई छत्तीसगढ़ी गाने गाए हैं। साथ ही रायपुर और बिलासपुर में स्टेज शोज किए हैं।

खबरें और भी हैं...