- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- slaman khan booked the date of 2019 Eid for his next film bharat
दैनिक भास्कर हिंदी: सलमान खान ने इस फिल्म के साथ 2019 की ईद की अपने नाम

डिजिटल डेस्क,भोपाल। बॉलीवुड के दबंग खान हर साल ईद पर अपने फैंस को तोहफा देते आए हैं। इस साल भी ईद पर वो ट्यूबलाइट फिल्म लेकर आए थे। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन सलमान एक बार फिर ईद पर दांव खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 2019 की ईद अपने नाम कर ली है। सलमान ने जिस फिल्म का तोहफा अपने फैंस को देने वाले हैं उसका नाम हैं 'भारत'। सलमान फिलहाल 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कंप्लीट करने में बिजी हैं। टाइगर जिंदा है की शूटिंग पूरी होते ही वो अपनी अगली फिल्म भारत की तैयारियों में जुट जाएंगे और वो इस फिल्म को 2019 की ईद पर रिलीज करेंगे। भारत को अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे।
सलमान के 2019 ईद प्रोजेक्ट की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है। अपने ट्वीट में तरण ने बताया है कि सलमान खान की ये फिल्म 2019 में ईद पर रिलीज की जाएगी। इसके अलावा एक और ट्वीट में तरण ने बताया है कि फिल्म की शूटिंग 2018 के अप्रैल से शुरू की जाएगी।
ये फिल्म साल 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का ऑफिशियल कनवर्जन है। जिसमें साल 1950 के कोरियाई युद्ध के दौरान हंगनम को खाली कराने जैसी घटनाओं और एक आम आदमी के जीवन के जरिए 1950 से लेकर मौजूदा वक्त तक के आधुनिक कोरियाई इतिहास को बताया गया है। फिल्म में नर्सों और अवयस्कों को 60 के दशक में पश्चिम जर्मनी और वियतनाम युद्ध में भेजने के सरकार के फैसले के बारे में भी बताया गया है।
भारत को लेकर अग्निहोत्री ने कहा कि ये मूल फिल्म से प्रेरित होगी, लेकिन ये भारतीय परिदृश्य के ज्यादा करीब होगी। सलमान खान इससे पहले जफर की फिल्म सुल्तान और बहुप्रतीक्षित फिल्म टाइगर जिंदा है में काम कर चुके हैं। टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। भारत की शूटिंग पंजाब और दिल्ली के अलावा दूसरे देश जैसे अबुधाबी और स्पेन में भी होगी। इस फिल्म में दर्शकों को सलमान के कई रंग देखने को मिलेंगे। भारत में सलमान के करियर की सबसे डिफरेंट फिल्म होने का दावा किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तमिल एक्टर विशाल के ऑफिस में GST इंटेलिजेंस का छापा, बीजेपी नेता पर की थी टिप्पणी
दैनिक भास्कर हिंदी: बिजनेसमैन बनना चाहते थे प्रभास, 'बाहुबली' ने बनाया सबसे बड़ा स्टार
दैनिक भास्कर हिंदी: सैफ की वो फ्लॉप फिल्में जिन्होंने हिला दी छोटे नवाब के करियर की नींव
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्टर दिलीप की 4 बार जमानत खारिज, 5वीं बार में हाईकोर्ट ने दी बेल