सोनी राजदान के स्वीमिंग पूल में मिला सांप

Snake found in the swimming pool of Sony Razdan
सोनी राजदान के स्वीमिंग पूल में मिला सांप
सोनी राजदान के स्वीमिंग पूल में मिला सांप
हाईलाइट
  • सोनी राजदान के स्वीमिंग पूल में मिला सांप

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस) दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान ने बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके स्वीमिंग पूल में एक सांप दिखाई दे रहा है।

सोनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, आज हमारे स्वीमिंग पूल में एक मेहमान आए हैं। पहले वह पानी पीना चाहते थे, फिर उसमें गोते लगाने लगे। हालांकि इसके बाद हमने उन्हें झांड़ियों में वापस जाने दिया। हैशटैगस्नेकइनवाटर।

वहीं अभिनेत्री नीतू कपूर यह वीडियो देखकर चकित रह गईं।

उन्होंने कमेंट किया, यह बहुत डरावना है।

वहीं नीतू के कमेंट के रिप्लाई पर सोनी ने लिखा, मैंने नौ सालों में पहली बार यहां सांप देखा है।

Created On :   1 July 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story