फिल्म बनाना चाहती हैं स्नेहा वाघ

Sneha Wagh wants to make a film
फिल्म बनाना चाहती हैं स्नेहा वाघ
फिल्म बनाना चाहती हैं स्नेहा वाघ

मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री स्नेहा वाघ की चाहत किसी न किसी दिन फिल्म बनाने की है।

फिल्म निर्माण के प्रति अपने जुनून के बारे में बात करते हुए स्नेहा कहती हैं, मैं एक्टिंग में कभी भी अपना करियर नहीं बनाना चाहती थी। इंडस्ट्री में मैं बिना किसी योजना के ही आ गई, लेकिन आखिर में जाकर मुझे अपने काम से प्यार हो गया। मैं काफी कम उम्र में इंडस्ट्री में आ गई थी, लेकिन मैंने अपनी पढ़ाई पर इसका प्रभाव नहीं पड़ने दिया।

स्नेहा ने कम्प्यूटर साइंस में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद वह फिल्म निर्माण की पढ़ाई के लिए लंदन फिल्म अकादमी चली गईं।

चंद्रगुप्त मौर्य और एक वीर की अरदास..वीरा जैसे कार्यक्रमों से जानी जाने वालीं अभिनेत्री ने कहा, लंदन फिल्म अकादमी में फिल्म निर्माण के प्रति मेरा झुकाव इस हद तक बढ़ गया कि अब मेरी योजना एक दिन फिल्म बनाने की है।

महिला-केंद्रित शो ज्योति के साथ स्नेहा को खास पहचान मिली। यह एक लड़की की कहानी के बारे में है, जो अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने सपनों का बलिदान करती है।

ज्योति को दंगल टीवी पर पुन: प्रसारित किया जा रहा है।

Created On :   29 Jun 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story