सोप ओपेरा स्टार जॉन कालाहन का निधन

Soap Opera star John Callahan passed away
सोप ओपेरा स्टार जॉन कालाहन का निधन
सोप ओपेरा स्टार जॉन कालाहन का निधन
हाईलाइट
  • सोप ओपेरा स्टार जॉन कालाहन का निधन

लॉस एंजेलिस, 30 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी सोप ओपेरा स्टार जॉन कैलहन का निधन हो गया है। वह 66 वर्ष के थे।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, टीएमजेड की जानकारी के अनुसार, ऑल माय चिंड्रेन में एडमंड ग्रे का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने 28 मार्च को अपने कैलीफोर्निया स्थित पाम डेजर्ट घर में आखिरी बार सांस ली। उनका निधन बड़ा अटैक आने के बाद हुआ।

उनकी मृत्यु की घोषणा उनकी पूर्व पत्नी और पूर्व सह-कलाकार ईवा लारू ने किया। शादी के बाद दोनों साल 1996 से 2005 तक साथ रहे थे और उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम काया मैककेना है।

लारू ने इंस्टाग्राम पर पारिवारिक तस्वीरों सीरीज के साथ लिखा तुम्हें शांति मिले मेरे दोस्त।

Created On :   30 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story