मस्तराम सीजन 2 के अंतरंग दृश्यों की शूटिंग मे रहेगी सोशल डिस्टेंसिंग

Social distancing will be done for shooting intimate scenes of Mastram season 2
मस्तराम सीजन 2 के अंतरंग दृश्यों की शूटिंग मे रहेगी सोशल डिस्टेंसिंग
मस्तराम सीजन 2 के अंतरंग दृश्यों की शूटिंग मे रहेगी सोशल डिस्टेंसिंग

मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। वेब सीरीज मस्तराम के दूसरे सीजन पर काम शुरू हो गया है। वहीं कहानी के अभिन्न अंग यानी सेक्स और अंतरंगता के दृश्यों के साथ ही निर्माताओं ने नए सीजन को भी शूट करने की योजना बनाई है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा।

शो का विषय सेक्स और कामुकता है, जो इसका एक महत्वपूर्ण पहलू है। सीरीज में लेखक राजाराम की वास्तविक जीवन की कहानी है, जो मस्तराम के किरदार के माध्यम से दिखाई गई है। वहीं स्क्रीन पर उनकी बेस्टसेलर पुस्तकों की कहानियों को भी दिखाया गया है।

पर्दे पर राजाराम/मस्तराम का किरदार निभा रहे अंशुमान झा ने कहा, उनकी कल्ट किताबें एक अभिन्न हिस्सा हैं और शो में किताबों की कहानियां दिखाई जाएंगी। उनके वास्तविक दुनिया के रिश्ते और उनकी साहित्यिक कल्पनाओं के बीच की लड़ाई को इस सीरीज में दिखाया गया है, यही कारण है कि लोग सीरीज के साथ जुड़े हुए हैं। उनका संघर्ष जारी रहेगा। उसे एक्सप्लोर किया जाएगा।

हालांकि, उन्होंने कहा कि अंतरंग दृश्यों को मार्गदर्शन के अनुसार शूट करना होगा।

अंशुमान ने आगे कहा, अंतरंगता बिट्स फिर से विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा और मुझे यकीन है कि निर्माता कोरोना के बाद के समय में निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।

उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं अंतरंगता से सावधान रहूंगा। मैं नहीं चाहूंगा कि मेरी प्रेमिका मुझे सिर्फ इसलिए गले नहीं लगाए, क्योंकि मैं सेट पर रहूंगा। हमें सावधान रहना होगा और प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। अभी सुरक्षा प्राथमिकता है। लेकिन यह मुश्किल वक्त भी गुजर जाएगा।

एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज के सीजन 2 की शूटिंग अगस्त या सितंबर में शुरू होगी।

Created On :   22 May 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story