सोहा अली खान ने करीना कपूर को दूसरी प्रेग्नेंसी की बधाई दी
मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई हैं। इस मौके पर उनकी ननद सोहा अली खान ने उन्हें बधाई दी।
करीना कपूर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी बुधवार दोपहर को साझा की।
सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भाई सैफ अली खान की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने अपने भाई को द क्वाडफादर कहा, जिसका मतलब है कि चार बच्चों के पिता।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, जल्द आ रहा है। रेसिस्ट नहीं हो सकती। करीना कपूर खान को बधाई, सुरक्षित और स्वस्थ रहो।
इससे पहले बुधवार को करीना और उनके पति सैफ ने ऐलान किया कि वह अपने परिवार में एक अन्य सदस्य की उम्मीद कर रहे हैं।
दोनों ने बुधवार दोपहर को जारी अपने बयान में कहा, हमें यह ऐलान करते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि हम अपने परिवार में एक नए सदस्य के जुड़ने की उम्मीद कर रहे हैं!! हमारे सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार व समर्थन के लिए उनका धन्यवाद।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   12 Aug 2020 9:00 PM IST