बेटे ने खिलाया पिता को खाना, यश ने साझा किया वीडियो

Son feeds father, Yash shared video
बेटे ने खिलाया पिता को खाना, यश ने साझा किया वीडियो
बेटे ने खिलाया पिता को खाना, यश ने साझा किया वीडियो
हाईलाइट
  • बेटे ने खिलाया पिता को खाना
  • यश ने साझा किया वीडियो

बेंगलुरू, 26 मार्च (आईएएनएस)। कन्नड़ सुपरस्टार यश साल 2018 में आई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के.जी.एफ. चैप्टर वन से खूब सूर्खियों में आए थे, फिलहाल देश में 21 दिनों तक के लॉकडाउन में वह अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ राहत पाकर अपने परिवार संग पूरा वक्त बिता रहे हैं।

अभिनेता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनका नन्हा बेटा उन्हें खाना खिलाते नजर आ रहा है।

यश ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, और मैं समर्पण करता हूं..? होम क्वॉरेंटाइन की सुविधाएं, मेरे टी-शर्ट को भले ही यह बात मंजूर नहीं..सभी सुरक्षित रहें।

अभिनय की बात करें, तो यश आने वाले समय में के.जी.एफ. चैप्टर टू में नजर आएंगे, जिसके निर्देशक प्रशांत नील हैं। फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं।

Created On :   26 March 2020 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story