सोनम ने बिग बी से क्यों कहा 'आई एम सॉरी'

sonam kapoor do to make amitabh bachchan angry here is the reason
सोनम ने बिग बी से क्यों कहा 'आई एम सॉरी'
सोनम ने बिग बी से क्यों कहा 'आई एम सॉरी'

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. अगर अमिताभ बच्चन मजाक में भी गुस्सा हो जाएं तो स्टार्स का डर जाना स्वभाविक हैं. आखिर वो अमिताभ बच्चन हैं. ऐसा ही कुछ सोनम कपूर के साथ हो गया. भले अमिताभ बच्चन ने मजाक में ही सही, लेकिन सोनम कपूर को ऐसा कुछ बोला कि सोनम कपूर को ट्विटर पर अमिताभ बच्चन से माफी मांगनी पड़ी.

दरअसल सोनम कपूर का 9 जून को जन्मदिन आता है और उनके जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने सोनम कपूर मैसेज कर शुभकामनाएं दी. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'और मेरे बारे में क्या? मैं अमिताभ बच्चन हूं माई डियर. मैंने तुम्हारे जन्मदिन पर बधाई का एसएमएस किया था और तुमने उसका जवाब तक नहीं दिया.' और इसके मैसेज के साथ अमिताभ बच्चन ने गुस्से वाले इमोजी भी बनाए.

इसके जवाब में बिग बी से माफी मांगते हुए सोनम ने ट्विट किया, 'हे भगवान! सर मुझे मैसेज नहीं मिला. मैं हमेशा रिप्लाई करती हूं. धन्यवाद सर. मुझे जूनियर बच्चन का मैसेज मिला. मैं आपसे माफी मांगती हूं.बता दें कि बॉलीवुड की सोनम कपूर हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली की गलियों में घूमती हुई नजर आईं थी. 


 

Created On :   13 Jun 2017 9:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story