सोनू सूद को ग्रामोदय बंधु मित्र अवार्ड का मिला सम्मान

Sonu Sood receives Gramodaya Bandhu Mitra Award
सोनू सूद को ग्रामोदय बंधु मित्र अवार्ड का मिला सम्मान
सोनू सूद को ग्रामोदय बंधु मित्र अवार्ड का मिला सम्मान
हाईलाइट
  • सोनू सूद को ग्रामोदय बंधु मित्र अवार्ड का मिला सम्मान

हैदराबाद, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रामोदय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी (जीसीओटी) ने अभिनेता सोनू सूद को गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के करने के लिए गुरुवार को उन्हें ग्रामोदय बंधु मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया।

अभिनेता को जीसीओटी के तीन दिवसीय वर्चुअल कन्वेंशन के पहले दिन सम्मानित किया गया, जिसका उद्घायन तेलंगाना विधान परिषद के अध्यक्ष गुथा सुखेन्द्र रेड्डी ने किया था।

इस अवसर पर अभिनेता ने जीसीओटी को आश्वासन दिया कि उनका संगठन, शक्ति अन्नदानम उनके साथ काम करेगा।

जीसीओटी के कार्यकारी अध्यक्ष वसंत कुमार दामस्थपुरम ने कहा कि सोनू सूद ने कोविड-19 महामारी के दौरान सैकड़ों प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर लौटने में मदद की।

कन्वेंशन--150 वीं गांधी जयंती उत्सव- का आयोजन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर किया गया है, जो एक प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए गांवों के उत्थान में विश्वास करते थे।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   2 Oct 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story