द शो मस्ट गो ऑन: मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स में स्पाइडर-मैन की वापसी, टॉम ने जाहिर की खुशी

Spider Man Back In Marvel Cinematic Universe, Tom Holland Happy For It
द शो मस्ट गो ऑन: मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स में स्पाइडर-मैन की वापसी, टॉम ने जाहिर की खुशी
द शो मस्ट गो ऑन: मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स में स्पाइडर-मैन की वापसी, टॉम ने जाहिर की खुशी

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स में वापसी कर रहे स्पाइडर मैन.... इस खबर के आने के बाद यह तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस खबर को सुनने के बाद फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। इतना ही नहीं स्पाइडर मैन का किरदार निभाने वाले अभिनेता टॉम हॉलैंड भी इस खबर को सुनने के बाद बहुत खुश नजर आ रहे हैं। टॉम ने एक वीडियो शेयर की अपनी खुशी जाहिर की। 

दरअलस, टॉम ने फिल्म वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट का एक वीडियो शेयर किया। जहां लियोनार्डो डिकैपरियों कहते हैं, "मैं कहीं नहीं जा रहा, मै यहीं हूं। द शो मस्ट गो ऑन"। यह वीडियो देखने के बाद हम यह सोच सकते हैं कि टॉम इस खबर से कितने खुश हैं। मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स में स्पाइडर मैन की वापसी बिल्कुल होम कमिंग की तरह हैं। टॉम के इस वीडियो को देखकर स्टार मार्क रफालो ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट किया। मार्क ने टॉम की इस पोस्ट पर लिखा, "बड़ी जल्दी वापसी हो गई। मुझे पता था की तुम वापस आओगे।" 

इस गुड के साथ ही सोनी टीवी और डिजनी के बीच दरार खत्म हो गई है। वहीं निर्माता केविन फीज ही अगली स्पाइडर मैन फिल्मों का निर्माण करेंगे। इस बात पर केविन का कहना है कि "मैं बहुत खुश हूं यह जानकर की स्पाइडी का सफर बरकरार रहेगा। पूरे मार्वल स्टूडियोज के स्टाफ इस खबर को सुनकर खासा उत्साहित है।"

Created On :   28 Sept 2019 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story