श्रीति झा ने घर पर कुमकुम भाग्य के प्रोमो की शूटिंग की

Sriti Jha shoots promo of Kumkum Bhagya at home
श्रीति झा ने घर पर कुमकुम भाग्य के प्रोमो की शूटिंग की
श्रीति झा ने घर पर कुमकुम भाग्य के प्रोमो की शूटिंग की

मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रीति झा ने अपने शो कुमकुम भाग्य के प्रोमो की शूटिंग अपने घर पर पूरी की, उनका कहना है कि उन्हें अपनी टीम के साथ फिर शूटिंग करने का इंतजार है।

उन्होंने शूट के लिए खुद से अपना मेकअप, बाल और लाइटिंग कर फोन से प्रोमो शूट किया।

अभिनेत्री ने कहा, सच कहूं तो, मैं कुमकुम भाग्य परिवार को मिस कर रही हूं। पहली बार मैं प्रज्ञा के रुप में गौरव दादा और शवाना दीदी के बिना तैयार हुई हूं। गौरव दादा मेरे मेकअप आर्टिस्ट हैं और शबाना दीदी मेरी हेयर स्टाइलिस्ट।

उन्होंने कहा, मैं उनके साथ-साथ शब्बीर, मुग्धा, कृष्णा और सेट के सभी लोगों को मिस कर रही हूं। मुझे फिर से शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है और मुझे उम्मीद है कि सेट पर वापस आना और एक बार फिर से एक साथ शूटिंग करना काफी सुरक्षित होगा।

लॉकडाउन में ढील के बाद निर्माताओं ने जल्द ही शो की शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई है। यह शो जी टीवी पर प्रसारित होगा।

Created On :   23 Jun 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story